होलीफेथ सरल हिंदी सरल तथा अनूठी पद्धति पर तैयार की गई है। एक अनूठी श्रृंखला जिसमें विषय को सरल भाषा तथा आकर्षक चित्रों \b द्वारा रोचक तथा सुरचिपूर्ण बनाने का प्रयत्न किया गया है। यह श्रृंखला हिंदी भाषी प्रदेशों के अतिरक्ति अहिंदी भाषी प्रदेशों के लिए विशेषकर लाभदायक सिदध होगी क्योंकि इन पुस्तकों में इस क्रम में हिंदी सिखाने के प्रयत्न किया गया है कि वे लोग भी सरलता से हिंदी सीख सकें जिनकी संपर्क भाषा हिंदी नहीं है।