"Wondrous Years' लेखन पुस्तिका- शृंखला लेखन के आधार (basics) से शुआत करते हुए लेखन-कौशल की एक मज़बूत नींव तैयार करती है। यह शृंखला बच्चों को अक्षरों और गिनती को लिखने की बनावट, पैटर्न की पहचान करने तथा लिखावट की प्रक्रिया को समझने के योग्य बनाती है। मुख्य विशेषताएँ : ‘अ’ स्तर की पुस्तकें : रेखाएँ, वक्र, घुमावदार वक्र बनाना एवं अँग्रेज़ी भाषा के कैपिटल और स्मॉल अक्षर लिखना तथा 1 से 20 तक गिनती लिखना। ‘ब’ स्तर की पुस्तकें : मुद्रित कैपिटल अक्षर, स्मॉल अक्षर तथा 1 से 50 तक गिनती। ‘स’ स्तर की पुस्तकें : प्रवाही लेखन (कैपिटल एंड स्मॉल अक्षर) तथा 1 से 100 तक गिनती। लिखना सीखने की शुरफ़आत करने वालों के लिए लिखने की पर्याप्त जगह और सुंदर चित्रण के साथ बाल-अनुकूल प्रारूप। ध्वन्यात्मक (phonemic) जागरूकता को सुदृढ़ बनाना। श्रवण, वाचन, पठन और लेखन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण।"