होलीपफ़ेथ पूर्ण हिंदी प्रवेशिका बच्चों के बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखकर बनाई गई है। पुस्तक में हिंदी वर्णमाला के सभी स्वरों और व्यंजनों को आकर्षक चित्रों के माध्यम से इस तरह पढ़ाने का प्रयास किया है कि बच्चा भाषा को सुरूचिपूर्ण तरीके से सीख सके तथा साथ-साथ मात्राओं से शब्द बनाकर वाक्यों का प्रयोग भी कर सके। प्रस्तुत पुस्तक को रोचक बनाने वफ़े लिए कविताएँ, कहानियाँ और अभ्यास भी दिए गए हैं।