होलीफ़ेथ ‘क ख ग’ में हमने बच्चों को हिंदी ‘वर्णमाला’ वफ़े सभी स्वरों और व्यंजनों को आकर्षक चित्रेां और कविताओं के माघ्यम से इस तरह पढ़ाने का प्रयास किया है कि बच्चा इस भाषा को सुरूचिपूर्ण तरीके से सीख सके। हिंदी भारत की न केवल राष्ट्रभाषा है बल्कि पूरे देश की संपर्क भाषा भी है। अतः हमें पुर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक भारत के सभी तथा अहिंदी भाषी प्रदेशों के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी सीखने में अति उपयोगी सिद्ध होगी।