विद्यार्थियों के स्तरानुकूल हिंदी भाषा के सामान्य परिचय से आंरभ करते हुए कक्षा अनुसार विविध विधाओं पर आधारित सरल तथा रोचक पाठों का समावेश सरल, सहज तथा बोधगम्य भाषा के प्रयोग द्वारा विषय-वस्तु में विविधता तथा नयापन लाने का प्रयास रोचक तथा ज्ञानवर्धक पाठ्य-सामग्री का समावेश प्रकृति, पर्यावरण, स्वच्छता एवं जीव-जगत के प्रति प्रेम पर आधारित पाठों का चयन मनमोहक एवं आकर्षक चित्रों द्वारा पाठ्य-सामग्री का प्रस्तुतीकरण खेल-खेल में मानवीय मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति का परिचय बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियों का समावेश