आओ हिंदी लिखें’ पुस्तकमाला कक्षा 0 से 7 तकद्ध की रचना विद्यार्थियों को सुलेख में निपुण बनाने वेफ उद्देश्य को ध्यान में रखकर की गई है। कागश पर लिखा अच्छा लेख देखकर लगता है मानो किसी ने मोती बिखेर दिए हों। यदि बचपन से ही इस पर ध्यान दिया जाए तो विद्यार्थी सुलेख में पारंगत हो सकते हैं।
स अक्षरों वेफ बीच समान अंतर रखते हुए लिखना चाहिए।
स अक्षरों की बनावट तथा दिशा में उँगलियों को घुमाने पर ध्यान देना चाहिए।
स वर्णमाला वेफ प्रत्येक अक्षर को सही व सुंदर लिखने का प्रयास करना चाहिए।
स सुंदर अक्षर लेखन से सुंदर शब्दों व वाक्यों का लेखन संभव होगा।
स सुलेख वेफ लिए प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए।