"‘होलीफेथ अभ्यास-पुस्तिका शृंखला’ एक नज़र में- प्रस्तुत पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति में पूर्णतः सहायक है। इसमें दिए गए अभ्यास बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। अधिकतर अभ्यास बोधात्मक, वस्तुनिष्ठ एवं विषयगत हैं। भाषा-संबंधी अभ्यास छात्रों को व्याकरणिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाएँगे। रचनात्मक और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देने वाले अभ्यास भी पर्याप्त मात्रा में हैं। अर्थबोध, विषय-वस्तु बोध तथ भाव-बोध संबंधी कुशलताओं का विकास करने में पूरी तरह सक्षम है। छात्र अर्थसंग्रह के साथ-साथ लेखन-कौशल में भी प्रवीण हों इसके लिए इसके अभ्यास पर्याप्त सहायक होंगे। "