‘होलीफेथ अभ्यास-पुस्तिका शृंखला’ एक नजर में प्रस्तुत पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति में पूर्णतः सहायक है। इसमें दिए गए अभ्यास बाल-केंद्रित और बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। अधिकतर अभ्यास बोधात्मक, वस्तुनिष्ठ एवं विषयगत हैं। भाषा-संबंधी अभ्यास छात्रें को व्याकरणिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाएँगे। रचनात्मक और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देने वाले अभ्यास भी पर्याप्त मात्र में हैं। यह अभ्यास-पुस्तिका पाठ्यपुस्तक-शिक्षण को रोचक, प्रभावी और स्थायी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। सभी अभ्यास बच्चों के मानसिक स्तरानुरूप तैयार किए गए हैं।