प्रस्तुत पुस्तक होलीफेथ हिंदी रीडर (with English) के माध्यम से हमने बच्चों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी पढने लिखने और बोलने का सार्थक प्रयास किया है। अतः योजनाबदध पढाई के लिए हमने हिंदी के कठिन शब्दों के साथ-साथ उनके अंग्रेजी रूपांतरित शब्द भी दिए हैं। यह एक चाइल्ड-फ्रेंडली पुस्तक है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी- अभ्यास, प्रश्नावली, व्याकरण इत्यादि समुचित रूप में परिभाषित किया गया है।